मैंने बहुत मेहनत से इस कहानी को लिखा है
आशीष कौल ने कहा कि उन्होंने करीब छह साल की मेहनत और रिसर्च के बाद इस किताब को लिखा। ये किताब प्रामाणिक और ऐतिहासिक फैक्ट्स पर आधारित है।

कश्मीर की रानी दिद्दा पर कोई दूसरा सोर्स नहीं
आशीष का कहना है कि उनकी किताब के अलावा दिद्दा पर कोई दूसरी सामाग्री उपलब्ध नहीं है तो कंगना रनौत को बताना होगा कि आखिर उनकी कहानी व फिल्म का सोर्स क्या है।

मैं खुद इससे जुड़ी स्क्रिप्ट लिख रहा हूं
आशीष ने ये भी बताया कि वह खुद अपनी किताब पर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। तमाम प्रोडक्शन हाउस से उनकी बात भी चल रही है।

कौन थीं रानी दिद्दा
रानी दिद्दा को अविभाजित कश्मीर की एक ऐसी जांबाज रानी के रूप पहचाना जाता है, जिन्होंने गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था। वही गजनवी जिसने भारत पर अक्रमण किया और सोमनाथ मंदिर को लूटा था। बता दें रानी दिद्दा के जज्बे को इसी से समझा जा सकता है कि वह एक पैर से अपंग थीं लेकिन इसके बादवजूद उन्होंने मुगल आक्रमणकारी के छक्के छुड़ाए।

कंगना ने किया कश्मीर की रानी पर फिल्म बनाने का ऐलान
एक दिन पहले ही कंगना ने मणिकर्णिका 2 में कश्मीर की जबांज रानी की कहानी को दर्शाने का ऐलान किया। इससे पहले ही वह कह चुकी थीं कि वह इस बार कश्मीर की कहानी को लेकर आने वाली हैं।