|| aadhaar mitra portal |aadhar mitra | Aadhar Mitra Login | aadhar mitra portal | Aadhar Mitra Registration | aadhar mitra portal login ||
Aadhaar mitra 2022 :प्यारे साथियों हम आपको आज इस पोस्ट में बताना चाहते हैं, कि Aadhaar mitra 2022 में आप किस तरह से बन सकते हैं जैसे कि देखा गया है भारतीय सरकार द्वारा सभी आम जनता के आधार कार्ड बन चुके हैं और जो बच्चे नया जन्म ले रहे हैं उनकी भी आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है
ऐसे में जिन लोगों के पहले आधार कार्ड बन चुके हैं उनके आधार कार्ड ओं में कुछ भी अपडेट हो न करने के लिए आधार मित्रा पोर्टल लांच किया गया है ऐसे में भारतीय सरकार द्वारा यूआईडीएआई ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को लाभार्थियों द्वारा दोबारा से बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट और फोटो के साथ अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है आज की इस आर्टिकल में हम आपको इस से ही संबंधित कुछ जानकारियां बताएं
UIDAI द्वारा संचालित आधार कार्ड की सेवाओं में जो मुख्य सेवाएं हैं जैसे के आधार इनरोलमेंट एंड अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड करना प्लास्टिक का आधार कार्ड बनाना आदि सेवाओं में आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए आधार मित्रा चैट बोर्ड की शुरुआत की गई है जो कि यूआईडी द्वारा उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर इस सेवा को लागू किया गया है आप जाकर वहां से सीधे इसका लाभ उठा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
आधार मित्र के लाभ देखें
UIDAI द्वारा आधार मित्रा चयन बोर्ड की मदद से आप नया आधार एनरोलमेंट सेंटर खोज सकते हैं आपका आधार अगर खो गया है तो आप उसके रिगार्डिंग उनसे अपना आधार कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा आप आधार कार्ड की बायोमैट्रिक अपडेट और आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट हेतु मदद के लिए आधार मित्र चैट बोर्ड से सहायता ले सकते हैं
अगर आपका आधार कार्ड खराब हो गया है और आप उस आधार कार्ड के प्लास्टिक का कार्ड चाहते हैं तो आप चेक वोट की मदद से उनको अपनी प्रॉब्लम बता कर वहां से समाधान ले सकते हैं इसके अलावा आपको ई आधार डाउनलोड करने की भी सेवाएं उसमें मिलती हैं इसी तरह से आप इन समस्याओं से निबटने के लिए आधार मित्र जैडबोर्ड की सहायता ले सकते हैं .
- न्यू आधार इनरोलमेंट सेंटर खोजें
- आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट
- e-Aadhaar Download
- आधार कार्ड मैं डेमोग्राफी अपडेट हेतु मदद
- प्लास्टिक PVC आधार कार्ड
- खोया हुआ आधार कार्ड
Aadhaar Mitra Kaise Bane
आधार मित्र कैसे बने? आधार मित्र बनाने के लिए बहुत fraud चल रहा है बहुत सी कंपनी आपको पैसे की मांग कर रहे हैं बोल रहे हैं कि हम आपको आधार मित्र की आईडी दिला देंगे, लेकिन आप ऐसे किसी भी फ्रॉड में ना पड़े, और किसी भी बिचौलियों को पैसा ना दें आपको बता दें कि यूआईडी द्वारा ऑनलाइन चैट वोट के माध्यम से आप आधार मित्र कैसे बने? के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. और वहां से सही सुझाव के तौर पर प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं,
आपको बता दें कि यूआईडी द्वारा आधार मित्र सेवाएं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए आयुष्मान मित्र की तर्ज पर ही काम करेगी उसी तरह यूआईडी द्वारा भी आयुष्मान आधार कार्ड मित्र भी बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी उनकी जो अधिकारी CSC UCL WEBSITE बंद है अभी उस पर काम नहीं हो रहा है जब वह WEBSITE खुल जाएगी तब आप वहां से आधार मित्र के लिए UCL के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Aadhaar Mitra Portal
आधार मित्रा पोर्टल पर आपको रजिस्टर करने के लिए पहले आपको ई सेवा csccloud.in पर जाना होगा वहां से ucl पर आप जाएंगे तो जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे तो आपको Service Unavailable दिखाई देगा इसलिए अभी वहां रजिस्ट्रेशन करना मुमकिन नहीं है कुछ समय आप इंतजार करें जैसे ही उनकी वेबसाइट खुल जाएगी तब आप वहां से आधार मित्र पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

Aadhar Mitra Login
प्यारे साथियों अगर आपने aadhar mitra registration कर लिया है और आपको UCLकी आईडी मिल गई है तो आप सीएससी यूआईडी की वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी लॉगिन कर सकते हैं वहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद आप वहां अपनी आईडी डाल कर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं.
Important Links Aadhar mitra Registration and Login
UIDAI | Click here |
Aadhar Mitra Registration | Click here |
Aadhar Mitra Login | Click here |
Clickinfo Hindi | Click here |
निष्कर्ष – Aadhaar Mitra 2022
जो भी हमने आपको इस पोस्ट में जानकारी दी उसके आधार पर आप 2022 में Aadhaar mitra के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और जो लोग आधार मित्रा का काम लेना चाहते हैं उनको यह जानकारी जरुर शेयर करें ताकि वह लोग भी समझ सके कि किस तरह से आधार मित्र का काम किया जा सकता है |
वह लोग किसी भी फ्रॉड के चक्कर में ना पड़े UCL लेने के लिए थोड़ा सब्र करें जब वह साइट खुल जाएगी तब आप वहां से सीएससी के द्वारा अपना यूसीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी आप अपनी जानकारी हमारे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें और अगर आपके पास हमारे इस पोस्ट के लिए कोई सुझाव है तो हमें जरूर बताएं आप की दी हुई जानकारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है धन्यवाद।