
हेलो फ्रेंड्स-
Common Web Hosting Packages in hindi 2020: आज की इस post में हम जानेंगे, उन web hosting के बारे में जिनके बारे में हर blogger को जानकारी होना जरुरी है में आपको इस post में 3 common web hosting के बारे में बताउगा जिनकी मदद से आप अपनी website को wordpress पर run कर सकते हैं।
शायद आप webhosting के बारे में जानते हों, पर फ्रेंड्स कुछ ऐसे common plan भी होते हैं जिनके बारे में हर एक blogger को पता नहीं होता हैं।
चलिए जानते हैं वह कोनसी webhosting हैं, और उसने जुड़े सवालों के जबाब ढूंढ ने की कोशिश करते हैं।
- Shared Hosting package क्या हैं कैसे काम करता है?
- VPS : Virtual Private Server, क्या होता होती है, और कैसे काम करती है?
- Dedicated Server क्या है ? और इसको use कैसे करें ?
Common Web Hosting Packages in Hindi 2020
फ्रेंड्स में अपनी बात करूँ तो आपको बता दूँ की जब मेने blogging start की थी तो मुझे भी इसके बारे में कुछ नहीं पता था,
फिर उनके बाद मेने सीखना start किया तो धीरे धीरे मुझे पता चला की webhosting क्या होती हैं,
और webhosting का cpanel क्या होता है। मेने हर वह जानकारी जुटानी शुरू की जिससे में अपनी blogging को बेहतर बना सकता था,
मुझे फ्रेंड्स new new चीज़ें सिखने का बहुत शोक हैं, इसलिए में कभी भी सीखते time खुद को किसी से पीछे नहीं पता था,
blogging start करने से पहले में बस एक gamner था जो सारा दिन अपने room में रहकर पूरा दिन game खेल कर गुज़रता था बाद में मुझे पता चला की blogging भी कोई चीज़ होती है, वो टाइम मेरी लाइफ का turning time था उसके बाद मेने game खेलना छोड़कर blogging के बारे में जानना start किया तभी मुझे पता चला था की webhosting क्या होती है।
में अपना वही Experience आज आप लोगो से share करने जा रहा हूँ।
अगर आप भी blogging में नए हैं तो आपको ये बात कभी कभी परेशान करती होगी की webhosting क्या होती है, और webhsoting
webhsoting packege क्या होता है, में आज आप लोगो का ये Confusion दूर करने की कोशिश करुगा
में आपको आज इस post में common hosting packages के बारे में पूरा विस्तार से बताने जा रहा हूँ चलिए शुरू करते हैं
Common Webhosting Packages
में आपको ये बताना चाहता हूँ कि में आपको Linux hosting और Windows के बारे में नहीं बताउगा क्यूँकि ये based hosting platform होते हैं, आज के इस article में हम common hosting packages के प्रकार के बारे में जानने की कोशिश करेंगे share hosting के बारे में जानने और vpn hosting अथवा Dedicated Server पर चर्चा करेंगे सबसे पहले हम share hosting से शुरू करते हैं।
1. Shared Hosting package: Common Web Hosting Packages
हर एक new blogger के लिए ये एक बहुत common और cheapest hosting package type है. ये बहुत ही affordable package type जो की आपके choose किये गए option के हिसाब से $2-$15/month से शुरु होता है.
में दो तरह के package होते है Shared Hosting में, एक limited होता है, और दूसरा unlimited.होता है, बहुत से Webhosting companies different type के hosting packages उसके लिमिट के अनुसार ऑफर करती है.
Popular hosting company Hostgator new ग्राहक के लिए baby plan और business plan 2 type के hosting package plan ऑफर करती है! ये दोनों hosting package plan feature और दाम में एकदम अलग अलग होते है!
Dreamhostऔर Bluehost मात्र एक shared hosting package plan ऑफर करती है जो की unlimited resources के साथ में आता है. ये unlimited resources package किसी भी अन्य limited package के जैसा होता है इसलिए अगर कोई unlimited hosting package resource का गलत फायदा उठाता है, तो ये कंपनिया उसके hosting account को किसी भी time delete और remove कर सकती है.
मगर ये मानना भी सही है, इन कंपनियों की limit काफी highest होती है. और उनकी लिमिट इतनी ज्यादा highest होती है, की कोई भी उसको अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करते समय उसकी limit को पार कर नहीं सकता है, इसी लिए costomer को किसी भी परेशानी को unlimited resources में face नहीं करना पड़ता हैं।
अगर आप किसी company के Shared Hosting plan package के साथ जाते हैं, तो आपकी website जिस किसी server पर host होगी उसी server पर और बहुत सारी website पहले से host की जा रही होंगी,
इसको simple way में समझो, आपकी वेबसाइट और जितनी भी और लोगों की website हैं वह एक hosting पर run हैं, यानी वो सारी website एक ही I.P address पर host किये जा रही हैं hosting company द्वारा और उन सभी website को एक ही resources दिया जाता है. अगर कोई नई blogger है, तो उसके लिए shared hosting बेस्ट option है उसकी new website के लिए.
अगर किसी का WordPress Blog, एक shared hosting पर Hosted किया हुआ है, तो आप reverse site lookup को run करवा कर ये भी देख सकते हैं, की आपकी वेबसाइट जिस server पर host की जा रही है उस server पर और कितनी website host की जा रही हैं।
हम आपको ये सलाह देना चाहते हैं, की अगर कोई भी beginner अपना नई blog बनाना चाहता है, या फिर बनाने की प्लानिंग में है, तो उसको उस new blog के लिए Shared Hosting ही सबसे अच्छा option रहेगा।
2.VPS: Virtual Private Server: Common Web Hosting Packages
VPS hosting common hosting package है, जिसको बहुत सारी कम्पनियाँ अपने costomer को offer करती है।
VPS hosting पर आपको website limited मिलती हैं, पर इसमें dedicated resources मिलता है।
VPS hosting, shared hosting की जगह ज्यादा high costed होता है.मगर dedicated resources के requires के हिसाब से ये हर website के लिए किसी भी time perfectly काम करने में बहुत अच्छा हैं।
VPS hosting को commonly की जगह पर Virtual root server/virtual dedicated server के रूप में भी जाना गया है।
लेकिन अगर हम VPS hosting का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में करते है, तो ये हमारी Website down issues को बहुत अच्छी तरह से solve कर देता है। जो कि हमारी website के लिए बहुत अच्छा कदम होगा।
अगर हम अपनी website में Virtual Private Server का इस्तेमाल करते हैं, तो ये हमारी website server को बाहर से होने वाले नुक्सान से बचाता है! और हमारी website hack होने से भी बची रहती है।
अगर कोई अपनी वेबसाइट के down issues से बहुत ज्यादा परेशान है तो उसके लिए ये बहुत अच्छा काम करता है, website में Virtual Private Server hosting का इस्तेमाल करके आप अपनी website की down issues को हमेसा के लिए ख़त्म कर सकते है।
Virtual Private Server में 2 तरह के VPS packages ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं, जिनका name Managed VPS और unmanaged VPS होता है!
Unmanaged VPS
इस package में आपको root access का option मिलता है, जिसकी वजह से आप अपने server पर सब कुछ कर सकते है. जिसमे से new script install करना, updating packages जैसी बहुत सी चीज़े मिलती हैं। Linode एक सबसे बढ़िया unmanaged VPS है. और इसका price भी बहुत ही कम है।
Managed VPS
Managed VPS package उन new blogger के लिए बढ़िया है जो professional blogger बनना चाहते हैं, और जिनको ज्यादा technical चीजों के बारे में नहीं पता हैं।
Managed VPS package में भी आप root access करके अपनी virtual box में एक ही time में कुछ भी करने के लिए बहुत fast होते है. अगर आप इस hosting package को अपनी websitie के लिए लेते है तो hosting support team आपकी हर मुमकिन सहायता करते हैं।
अगर आप किसी तरह का new package or addon install करते हैं तो आप इस package के बारे में hosting की support team से उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है, और Hosting team आपकी हर प्रॉब्लम को आसानी से solve करने में आपकी काफी मदद करेंगे।
अगर हम इन दोनों hosting की price की बात करें तो Unmanaged packages का price Managed VPS से
ज्यादा होता है।
3. Dedicated Server: Common Web Hosting Packages
Dedicated Server Web apps और Hungry Websites के लिए बहुत अच्छा option होता है।
अगर कोई Dedicated hosting plan लेता है, तो उसको इसमे space बहुत मिलता है, और उसके साथ bandwidth भी मिलता है।
अगर किसी की website का traffic increase हो रहा है या slowly slowly बढ़ रहा है तो उसको जल्द ही अपनी website या blog को Dedicated server पर transfer करने की जरुरत होती है।
में अगर अपनी वेबसाइट को Dedicated Server पर host करता हूँ, तो मुझे अपनी website या ब्लॉग के aspects को control करने में भी मदद मिलेगी. Dedicated Server की मदद से हमारी website की जो loading speed होती हैं, वह बहुत fast हो जाती है।
note- Dedicated Server पर आपको अपनी blog website को transfer करने की जरुरत तब पड़ती है, जब आपकी blog website पर ट्रैफिक बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ रहा हो, ऐसे में Dedicated Server पर जाना एक अच्छा विचार हो सकता है।
जब आपकी website पर तेज़ी से ट्रैफिक है, और आप अपनी website पर Dedicated Server को transfer कर लेते हैं, इसमें आपको अपने account को suspended होने का कोई भी रिस्क नहीं रहता है।
Dedicated Server पर अपनी website को transfer करने से आपके जो visitors हैं, उसका lose होने का भी आदर नहीं रहता है और आपको इसमें 2 type के common hosting packages मिलते हैं,
एक unmanaged dedicated server plan और दूसरा managed dedicated server plan दोनों ही plan अच्छा work करते हैं आप अपनी जरुरत के हिसाब से choose कर सकते हैं।
conclusion:
इस post में मेने आपको जो common hosting packages के बारे में जानकारी दी है ,internet पर इसके आलावा भी और बहुत से common hosting packages हैं आपको जो अच्छा लगे उसको अपनी जरुरत के हिसाब से लेना चाहिए हमारा मकसद बस आपको अच्छी जानकारी देना होता है। इससे आप को भविष्य में कोई भी problem न आये।
में आशा करता हूँ कि आपको ये post Common Web Hosting Packages in hindi 2020 अच्छी लगी होगी ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल पूछने के लिए नीचे comment करना न भूलें. आपकी पूरी सहायता की जाएगी ,
इनको भी पढ़े:-
High-Quality Dofollow Nofollow backlinks list 2020
Google Adsense Alternatives in India 2020:गूगल एडसेंस के विकल्प
blogging पर कितना invest करना चाहिए 2020
Domain Name suggestions | सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें
blogging where to start | ब्लॉगिंग कहाँ से शुरू करें 2020
Leave a Reply