LSG vs KKR (Lucknow vs Kolkata):आपको बता दें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उसके बाद लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।
Table of Contents
लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हराया – LSG vs KKR
LSG vs KKR क्या आप जानते हैं IPL 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया है।उसके बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। केकेआर के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बेकार गई।
आपको बता दें कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा। उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा। वहीं दूसरी तरफ, 15वें ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए। होल्डर के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सुनील नरेन और टिम साउदी कैच आउट हुए। वहीं, तीसरी गेंद पर हर्षित राणा के रन आउट होते ही केकेआर की टीम मैच हार गई।
आपको बता दें इस मैच में लखनऊ के दो गेंदबाजों ने विकेट मेडन फेंका। मोहसिन ने KKRR की पारी का पहला ओवर विकेट मेडन डाला था। मोहसिन ने बिना कोई विकेट डाले बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था। इसके बाद केकेआर की पारी का सातवां ओवर आवेश ने विकेट मेडन फेंका। इस ओवर में आवेश ने नीतीश को पवेलियन भेजा और कोई रन नहीं दिया।
आपको बता दें लखनऊ की ओर से आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, मोहसिन खान ने तीन ओवर में एक मेडन और छह रन देकर एक विकेट लिया। दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में गुजरात को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हैं। लखनऊ की टीम ने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। गुजरात के भी 11 मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में लखनऊ गुजरात से काफी आगे हैं। लखनऊ का नेट रन रेट +0.703 है। वहीं, गुजरात का नेट रन रेट +0.120 है।
वहीं, हार के साथ कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम लगभग प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर के 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं।
READ MORE: IPL 2022 New Schedule – Venue, Dates, Points, Match Table
LSG vs KKR Live: आवेश खान ने एक ओवर में दो विकेट झटके

आपको बता दें 13वें ओवर में आवेश खान ने घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया है। उन्होंने इस ओवर में kkr के andre russell और अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा। रसेल की तूफानी पारी समाप्त हुई। वे 19 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में रसेल थर्ड मैन पर होल्डर के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर आवेश ने अनुकूल रॉय को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 88 रन है।
LSG vs KKR Live: रसेल ने लगाए तीन छक्के
आपको बता दें कोलकाता की पारी के नौवें ओवर में Jason Holder गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में andre russell का दम देखने को मिला। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस ओवर में केकेआर ने कुल 25 रन बटोरे। नौ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 55 रन है। फिलहाल रसेल 11 गेंदों पर 28 रन और रिंकू सिंह तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। कोलकाता को 66 गेंदों पर 122 रन की जरूरत है।