Sonam Kapoor नहीं आएंगी Varun Dhawan की शादी में
Media reports के मुताबिक Sonam Kapoor Varun Dhawan की शादी में पहुंच नहीं पाएंगी। क्योंकि Sonam Kapoor Blind film की शूटिंग में बिजी हैं।

Salman Khan Varun Dhawan का Dance
हाल में ऐलान हुआ था कि Salman Khan की और Ayush Sharma की फिल्म अंतिम में Salman Khan के साथ Varun Dhawan एक गाने पर डांस करते दिखेंगे। इसके लिए वह जल्द ही शूट भी करने वाले हैं।
50 लोगों की गेस्ट लिस्ट
Media reports में दावा किया जा रहा है कि 50 लोगों को इस शादी में Invite भेजा गया है। ऐसा corona के नियमों के तहत किया जा रहा है। बता दें Varun Dhawan और नताशा एक दूसरे को लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

शादी में सिर्फ करीबी ही होंगे शादी
कोरोना के चलते इस शादी में कौन और केसे शामिल होंगे इस बारे में ज्यादा Details सामने नहीं आई हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि David Dhawan Guest List को लेकर काफी Confusion में हैं। कोरोना के चलते कम से कम लोगों को Invite करना है।

मुंबई में एक फंक्शन
Reports का कहना है कि मुंबई में Varun और Natasha का एक कार्यक्रम रखा जाएगा। यहां चुन्नी चढ़ाने वाला फंक्शन रखा जाएगा। जहां पूरा परिवार शामिल होगा।